Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन संकट पर रूस के खिलाफ ब्रिटेन और जर्मनी ने उठाये ये बड़े कदम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस पर संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ओलाफ शुल्त्स ने बड़ा कदम उठाया है।

Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन संकट पर रूस के खिलाफ ब्रिटेन और जर्मनी ने उठाये ये बड़े कदम
X

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच अब तनाव ज्यादा बढ़ गया है। ब्रिटेन और जर्मनी (Britain and Germany) जैसे देशों ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस पर संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ओलाफ शुल्त्स ने बड़ा कदम उठाया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्त्स ने बर्लिन में संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार यूक्रेन में रूस द्वारा उठाए गए कदमों के जवाब में यह कार्रवाई कर रही है। जर्मनी ने नॉर्थ स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन शुरू करने की प्रक्रिया को रोक दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस पाइपलाइन परियोजना को रोकने के लिए अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के द्वारा जर्मनी पर दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन जर्मनी नहीं माना लेकिन अब उसने यह बड़ा कदम उठाया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस संकट को लेकर एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। बैठक में कहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। जल्द ही रूस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि ये शुरुआती प्रतिबंध हैं। क्योंकि हमें लगता है कि इस तरह आने वाले दिनों में रूस के व्यवहार में बदलाव आएगा। अगर युद्ध हुआ तो यह बहुत विनाशकारी होगा। इससे आर्थिक हिसों को नुकसान पहुंचेगा।

और पढ़ें
Next Story