Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PNB Scam: ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, नीरव मोदी को जल्द लाया जाएगा भारत

यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल ने सीबीआई अधिकारियों को भगोड़े अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है।

PNB Scam: ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, नीरव मोदी को जल्द लाया जाएगा भारत
X

PNB scam: ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दी, नीरव मोदी को जल्द भारत लाया जाएगा

भारत से भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को जल्द देश लाने की तैयारी हो गई है। शुक्रवार को ब्रिटेन के गृह विभाग ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है। नीरव मोदी 13 मार्च 2019 को अरेस्ट हुआ था। जिसके बाद से वह ब्रिटेन की जेल में बंद है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम की गृह सचिव प्रीति पटेल ने सीबीआई अधिकारियों को भगोड़े अरबपति हीरा व्यापारी नीरव मोदी के भारत में प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। नीरव मोदी पर 14,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से फ्रॉड का मामला चल रहा है। उसने कथित रूप से पंजाब नेशनल बैंक में मेहुल चोकसी के साथ मिलकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

25 फरवरी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मोदी के प्रत्यर्पण की अनुमति दी थी। कोर्ट के बाद यूके के गृह विभाग को मामला की रिपोर्ट भेजी गई। उसके बाद अब पूरी तरह से प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन जिला न्यायाधीश सैमुअल गूजी ने कहा कि नीरव मोदी का भारत में प्रत्यर्पण मानवाधिकारों के अनुपालन में है। मुझे संतोष है।

इससे पहले, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा था कि वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने नीरव मोदी के यूके गृह सचिव के लिए प्रत्यर्पण की सिफारिश की थी, इसलिए यूके भारत सरकार के अधिकारियों के साथ प्रत्यर्पण के लिए अनुमति देगी।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story