Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पापुआ के बाद Australia दौरे पर पहुंचे PM Modi, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) से ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम का जोरों-शोरों से स्वागत किया गया है।

pm modi reached australia after papua warmly welcomed in sydney airport read updates
X

Australia दौरे पर पहुंचे PM मोदी।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) से ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज यानी सोमवार से दो दिवसीय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) में पीएम का जोरों-शोरों से स्वागत किया गया है। बता दें कि कल पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। वे 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। इस कड़ी में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

6 दिवसीय दौरे पर निकले हैं पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी 6 दिवसीय दौरे पर निकले हैं। इस यात्रा में पीएम सबसे पहले जापान पहुंचे, जहां उन्होंने जी7 समिट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पीएम मोदी ने कई अन्य देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत की। जापान की यात्रा के बाद पीएम मोदी पापुआ गिनी पहुंच गए। यहां भी पीएम मोदी का स्वागत जोरों-शोरों से किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी, फिजी और पलाऊ देश ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया।

फिजी देश का पीएम मोदी को सम्मान

फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका (Fiji PM Sitiveni Rabuka) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' (Companion of the Order of Fiji) से सम्मानित किया है। बता दें कि यह सम्मान अभी तक कुछ ही गिने-चुने गैर फिजी लोगों को मिला है। अब पीएम नरेंद्र मोदी भी इस सम्मान को पाने की सूची में शामिल हो गए हैं।

पलाऊ देश ने भी PM मोदी को किया सम्मानित

दूसरी ओर प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ (Republic of Palau) के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर (Surangel S. whips junior) ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड (Abacal Award) से सम्मानित किया। दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई।

पापुआ गिनी ने भी PM मोदी को दिया पुरस्कार

पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने और ग्लोबल साउथ के कारण की अगुवाई करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु' पुरस्कार से नवाजा है। पापुआ न्यू गिनी के बहुत कम अनिवासियों को यह पुरस्कार मिला है।

ये भी पढ़ें...PM Modi को मिला फिजी, पापुआ और पलाऊ देश का सर्वोच्च सम्मान, पढ़िये किस बात पर हुए प्रभावित

और पढ़ें
Next Story