Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PM मोदी की अलगाववादियों को चेतावनी, बोले- Australia में मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour ) पर हैं। इस बीच पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (PM Anthony Albanese) के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले का जिक्र किया है। यहां पढ़ें पीएम ने क्या कहा...

PM Modi on Australia tour Bilateral meeting with Anthony Albanese said Attacks on temples are not tolerated
X

PM नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर हैं। आज यानी बुधवार को इस दौरे का आखिरी दिन है। इस बीच पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (PM Anthony Albanese) के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। इस बैठक में इस बैटक में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल (Ajit Doval) भी मौजूद रहे। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। पीएम मोदी ने एंथनी अल्बनीज को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित भी किया है। इसके साथ ही पीएम ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले का मुद्दा भी उठाया है।

टी20 मोड में भारत-ऑस्ट्रेलिया का संबंध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एएमयू साइन होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध टी20 मोड में आ गए हैं। यहां रहने वाले भारतीय समुदाय दोनों देशों के लिए एक पुल का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात की है। इसके साथ ही नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है।

PM मोदी ने किया मंदिरों पर हमले का जिक्र

पीएम मोदी ने इस वार्ता में मंदिरों पर हो रहे हमले का मुद्दा भी उठाया है। पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर हमने पहले भी आवाज उठाई है और आज भी इस पर विस्तार से चर्चा की है। ऐसे तत्वों को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध खराब करने का हक नहीं है। पीएम एंथनी अल्बनीज ने इसको लेकर जो कदम उठाए हैं, उसके लिए मैं धन्यबाद करता हूं। पीएम अल्बनीज ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Sydney में PM Modi का बड़ा ऐलान, बोले- ब्रिस्बेन में भारत का काउंसलेट खोला जाएगा |

और पढ़ें
Next Story