PM Modi को मिला फिजी, पापुआ और पलाऊ देश का सर्वोच्च सम्मान, पढ़िये किस बात पर हुए प्रभावित
फिजी के पीएम (Fiji PM) सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से नवाजा है। इसके अलावा पापुआ गिनी (Papua Guinea) और पलाऊ (Palau) ने भी पीएम को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नमाजा है। यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...

पीएम नरेंद्र मोदी को फिजी, पापुआ और पलाऊ देश से मिला सम्मान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जापान (Japan) में जी-7 और क्वाड की बैठकों में शामिल होने के बाद कल यानी रविवार को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे। पीएम मोदी ने फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स (Forum for India-Pacific Islands) को-ऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। बैठक में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने प्रशांत क्षेत्र के कई देशों के नेताओं से मुलाकात की। इस कड़ी में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के तौर पर भारत के इन्हीं कदमों के लिए फिजी के पीएम ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से सम्मानित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का डंका दुनियाभर में बज रहा है। फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका (Fiji PM Sitiveni Rabuka) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' (Companion of the Order of Fiji) से सम्मानित किया है। बता दें कि यह सम्मान अभी तक कुछ ही गिने-चुने गैर फिजी लोगों को मिला है। अब पीएम नरेंद्र मोदी भी इस सम्मान को पाने की सूची में शामिल हो गए हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi has been conferred the highest honour of Fiji by the PM of Fiji: Companion of the Order of Fiji in recognition of his global leadership. Only a handful of Non-Fijians have received this honour till date.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
"PM says, "...This honour is not just mine but… pic.twitter.com/fvfGudAFsg
पलाऊ देश ने भी PM मोदी को किया सम्मानित
दूसरी ओर प्रशांत के द्वीप देश रिपब्लिक ऑफ पलाऊ (Republic of Palau) के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. व्हिप्स जूनियर (Surangel S. whips junior) ने पीएम मोदी को एबाकल अवॉर्ड (Abacal Award) से सम्मानित किया। दोनों नेताओं की यह बैठक फिपिक समिट से इतर हुई।
#WATCH | Papua New Guinea | Prime Minister Narendra Modi was accorded the Ebakl Award by President Surangel S. Whipps, Jr. of the Republic of Palau.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
The two leaders met on the sidelines of FIPIC Summit. pic.twitter.com/HxPPtaaNtM
पापुआ गिनी ने भी PM मोदी को दिया पुरस्कार
पापुआ न्यू गिनी ने प्रशांत द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने और ग्लोबल साउथ के कारण की अगुवाई करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को 'द ग्रैंड कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु' पुरस्कार से नवाजा है। पापुआ न्यू गिनी के बहुत कम अनिवासियों को यह पुरस्कार मिला है।
Papua New Guinea conferred the Companion of the Order of Logohu to PM Narendra Modi for championing the cause of unity of Pacific Island countries and spearheading the cause of Global South. Very few non-residents of Papua New Guinea have received this award.
— ANI (@ANI) May 22, 2023
This comes… pic.twitter.com/WIisl81rGs
पढ़िये किस बात पर हुए प्रभावित
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है। दुनिया का कोई भी देश अगर संकट में होता है, तो भारत उसकी मदद के लिए सबसे आगे खड़ा होता है। इसके कई उदाहरण हमारे सामने है। हाल ही में तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में 50 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इस दौरान भी भारत तुर्की और सीरिया की मदद के लिए सबसे पहले सामने आए थे। इसके अलावा कोरोना काल में जब पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही थी, ऐसे समय में भारत ने दुनियाभर में जरूरतमंदों को दवाइयां और कोरोना का टीका भेजा था। इसी बात से प्रभावित होकर पापुआ, फिजी और पलाऊ देश ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है।