Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Brazil Plane Crash: ब्राजील के अमेजन में विमान हादसा, पायलट समेत 14 लोगों की मौत

Brazil Plane Crash: ब्राजील के अमेजन में एक विमान शनिवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे की जांच के लिए अधिकारियों की टीम पहुंचेगी।

plane crash in Brazil Amazon 14 people dead including crew members no survivors left
X

ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त।

Brazil Plane Crash: ब्राजील से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर शनिवार को ब्राजील के लोकप्रिय पर्यटक शहर बार्सिलोस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवाल सभी 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उसे समय हुआ जब प्लेन खराब मौसम में लैंड करने की कोशिश कर रहा था। वहीं, विमान हादसे की जांच के लिए पुलिस अधिकारी और ब्राजील की वायुसेना भी मौके पर जाएगी।

खराब मौसम में लैंडिंग का प्रयास

मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, विमान का पायलट कम दृश्यता के साथ भारी बारिश में शहर की ओर आ रहा था और अनजाने में रनवे के बीच में लैंडिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा, विमान लैंडिंग स्ट्रिप से बाहर चला गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 12 यात्रियों और दो चालक दल की मौत हो गई। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सभी यात्री ब्राजीलियाई पुरुष थे। साथ ही, अधिकारियों ने कहा कि लगभग उसी समय बार्सिलोस आ रहे दो विमानों को मौसम के कारण मनौस वापस लौटना पड़ा।

गवर्नर ने जताया दुख

गवर्नर विल्सन लीमा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दुर्घटना के क्षण से ही हमारी टीमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए जमीन पर मौजूद हैं। पीड़ितों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी एकजुटता और प्रार्थना। अधिकारियों ने कहा कि ब्राजीलियाई वायु सेना और पुलिस दुर्घटना की जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि पीड़ितों के शवों को पहचान के लिए रविवार को राज्य की राजधानी ले जाया जाएगा।राज्य के अधिकारी ने कहा कि वायु सेना का एक विमान जांचकर्ताओं और आपातकालीन अधिकारियों के साथ कल सुबह लगभग 5:00 बजे मनौस से रवाना होगा। उम्मीद है कि कल हम शवों को मनौस ला सकेंगे और तुरंत उन्हें फोरेंसिक के लिए ले जाएंगे और फिर उन्हें परिवारों को सौंप देंगे।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story