Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की 34 सदस्यीय कैबिनेट ने ली शपथ, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति सादिक संजरानी ने नवनिर्वाचित पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के 34 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ (Oath) दिलाई, जिसमें 31 कैबिनेट मंत्री शामिल है।

पाकिस्तान: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की 34 सदस्यीय कैबिनेट ने ली शपथ, देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) के 34 मंत्रियों वाले नए कैबिनेट ने आज शपथ ली है। पाकिस्तान (Pakistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति सादिक संजरानी ने नवनिर्वाचित पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) के 34 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ (Oath) दिलाई, जिसमें 31 कैबिनेट मंत्री शामिल है। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत पवित्र कुरान के पाठ के साथ हुई। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार कुल 31 फेडरल (संघीय) मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात 31 फेडरल मंत्रियों, तीन राज्य मंत्रियों और प्रधानमंत्री के तीन सलाहकारों की लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो का नाम नहीं था। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा मंत्रियों को शपथ दिलाने से इनकार करने के बाद शपथ ग्रहण स्थगित कर दिया गया था। सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने मंत्रियों को शपथ दिलाई।

सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को हटाने का फैसला नहीं किया है। क्योंकि इसे राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं में व्यापक समर्थन की जरूरत है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सत्तारूढ़ दल अगले राष्ट्रपति का नाम उचित समय पर तय करेंगे।

देखें मंत्रियों की पूरी लिस्ट

पार्टीवार फेडरल मंत्री मंत्री

* पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)

- ख्वाजा मुहम्मद आसिफ

- एहसान इकबाल चौधरी

- राणा सना उल्लाह खान

- सरदार अयाज सादिक

- राणा तनवीर हुसैन

- खुर्रम दस्तगीर खान

- मरियम औरंगजेब

- ख्वाजा साद रफीक

- मियां जावेद लतीफ

- मियां रियाज हुसैन पीरजादा

- मुर्तजा जावेद अब्बासी

- आजम नज़ीर तरारी

* पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

- सैयद खुर्शीद अहमद शाह

- सैयद नवीद क़मर

- शेरी रहमान

- अब्दुल कादिर पटेल

- शाज़िया मैरिक

- सैयद मुर्तजा महमूद

- साजिद हुसैन तुरी

- एहसान उर रहमान मजारी

- आबिद हुसैन भायो

* मुत्ताहिदा मजलिसे अमली

- असद महमूद

- अब्दुल वासय

- मुफ्ती अब्दुल शकूर

- मुहम्मद तलहा महमूद

* मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान

- सैयद अमीन-उल-हक़

- सैयद फैसल अली सुब्जवारी

* बलूचिस्तान अवामी पार्टी

- मुहम्मद इसरार तरीनी

* जम्हूरी वतन पार्टी

- नवाबज़ादा शाज़ैन बुगती

* पाकिस्तान मुस्लिम लीग (कायद ए आजम समूह)

- चौधरी तारिक बशीर चीमा

पार्टीवार राज्य मंत्री

* पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन)

- डॉ. आयशा गौस पाशा

- अब्दुल रहमान खान कांजु

* पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

- हिना रब्बानी खरो

प्रधानमंत्री के सलाहकार

* पीएमएल-एन

- मिफ्ताह इस्माइल

- अमीर मुकामी

* पीपीपी

- क़मर जमां कैर

और पढ़ें
Next Story