Pakistan: पेशी के लिए जा रहे इमरान के साथ हादसा, आपस में टकराई गाड़ियां, खान बोले- शहबाज सरकार की साजिश
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इमरान खान ने इसे हादसा नहीं बताते हुए खुद के खिलाफ साजिश बताया है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए हैं। इमरान खान तोशाखाना मामले की सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि इस हादसे में इमरान खान को कुछ नहीं हुआ। इमरान खान ने इस हादसे के बाद कहा कि मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। यह हादसा नहीं बल्कि शहबाज सरकार की सोची समझी साजिश है। दूसरी ओर खान की कोर्ट में पेशी के चलते शहर में धारा 144 लागू की गई है।
मुझे मारने की साजिश- इमरान खान
पूर्व पीएम इमरान खान ने शहबाज सरकार को घेरते हुए कहा कि मुझे मारने की साजिश रची जा रही है। शहबाज सरकार मुझे गिरफ्तार कर मारना चाहती है। मुझे सभी मामलों में रिहाई मिल गई है फिर भी शहबाज सरकार मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि इतने खराब इरादों को समझने के बाद भी मैं आज इस्लामाबाद कोर्ट में जा रहा था, क्योंकि मुझे देश के कानून पर पूर्ण विश्वास है।
कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को तोशाखाना मामले में अदालत में पेश होना था, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान पुलिस ने खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लाहौर पुलिस खान के घर के दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश हो गई और पीटीआई के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर खान के समर्थकों द्वारा जमकर बवाल काटा जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प देखी जा रही है। समर्थकों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया है। पुलिस ने भी जवाब में समर्थकों के ऊपर लाठियां बरसाई हैं और कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस एक बार फिर से इमरान की गिरफ्तारी के लिए निकल चुकी है, ऐसे में कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।