Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pakistan: पूर्व PM इमरान खान के घर चला बुलडोजर, मिले पेट्रोल बम, कोर्ट पहुंचा खान का काफिला

पाकिस्तान में एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। वहीं, लाहौर पुलिस उनके दरवाजे तोड़कर उसके घर में घुस गई।

imran khan claim said pakistan police will killed him today or tomorrow in murtaza bhutto style
X

इमरान खान को सता रहा खुद की हत्या का डर। 

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। पाकिस्तान पुलिस ने इमरान खान के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की। पुलिस उनके घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हो गई। उनके घर की तलाशी लेने पर पेट्रोल बम बरामद की गई है। वहीं, उनके समर्थक जमकर बवाल काटा जा रहा है। पुलिस ने इमरान के कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इमरान खान का काफिला कोर्ट पहुंच चुका है।

वहीं, पुलिस ने समर्थकों को काबू करने के लिए उनके ऊपर पानी के बौछार किए हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान इमरान के घर की छत से इमरान के समर्थकों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई है। जगह-जगह पर हिंसात्मक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इस्लामाबाद के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव

आज इमरान खान को तोशाखाना मामले में अदालत में पेश होना था, लेकिन इससे पहले ही लाहौर पुलिस ने खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उनके घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश हो गए और पीटीआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इसको लेकर इमरान के समर्थकों में खूब गुस्सा देखा जा रहा है। उनके समर्थक देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थकों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया, लेकिन इस बार पुलिस भी खान के समर्थकों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार थे। पुलिस ने कई समर्थकों के हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों की मानें तो इमरान की छत से उनके समर्थकों द्वारा गोलियां भी चलाई गई है। पुलिस ने खान के समर्थकों को लाठियों से खूब पीटा है, उनके ऊपर पानी की बौछार की गई। पुलिस खान को गिरफ्तार करने के लिए आई है। आज खान की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार से ज्यादा जवान लाए गए हैं। कई जगहों पर इमरान समर्थक और पुलिस के बीच झड़प देखी जा रही है।

और पढ़ें
Next Story