मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की सजा, पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा
पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट कोर्ट ने दो मामलों में यह सजा सुनाई है। जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख होने के साथ ही हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है।

मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terrorist Attack) के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को पाकिस्तान (Pakistan) की एंटी टेररिज्म कोर्ट (Anti Terrorism Court) ने 31 साल जेल की सजा (31 Year Sentence) सुनाई है। उस पर 3 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अमेरिका (America) ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट कोर्ट ने दो मामलों में यह सजा सुनाई है। जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख होने के साथ ही हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह-संस्थापक है। यह आतंकवादी संगठन मुख्य रूप से पाकिस्तान से संचालित होता है।
हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है। मुंबई में 2008 के आतंकी हमले में हाफिज सईद वांछित है। इस हमले में 161 लोग मारे गए थे। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि एंटी टेररिज्म कोर्ट ने हाफिज सईद की संपत्ति को भी जब्त करने का आदेश दिया है। यह फैसला एंटी टेररिज्म कोर्ट के न्यायाधीश एजाज बटर ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि हाफिज सईद को एंटी टेररिज्म कोर्ट पहले भी सईद को जेल भेज चुकी है। उसे 2020 में उनके खिलाफ कई टेरेर फंडिंग के लिए 15 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई गई थी।

Amit Yadav
अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।