Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pakistan: Kartarpur Sahib गुरुद्वारे में हुई नॉनवेज और शराब पार्टी, नशे में धुत्त लोगों ने किया डांस

Kartarpur Sahib Gurudwara: पाकिस्तान में सिखों के बेहद अहम धार्मिक स्थल करतारपुर के दरबार साहिब गुरुद्वारे में नॉनवेज और शराब पार्टी के आरोप लगे हैं। इसके बाद सिख समुदाय में काफी गुस्सा है। पढ़ें रिपोर्ट...

non veg and liquor party held at kartarpur sahib gurdwara premises claims bjp leader manjinder singh sirsa hindi news
X

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में नॉनवेज पार्टी का ओयजन।

Kartarpur Sahib Gurudwara: पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में बेअदबी की खबर को लेकर बवाल मच रहा है। करतारपुर साहिब स्थित गुरुद्वारे का अपमान किया गया है। गुरुद्वारे की दर्शनी देवारी से महज 20 फीट की दूरी पर शराब और नॉनवेज पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी के कई वीडियो भी सामने आए हैं। भाजपा नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने करतारपुर गुरुद्वारा प्रशासन पर गुरुद्वारे को अपवित्र करने का आरोप लगाया है।

वीडियो में लोग नॉनवेज और शराब का मजा लेते नजर आ रहे

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग शराब के नशे में डांस करते नजर आ रहे हैं। पंडाल में नॉनवेज खाने के लिए टेबल लगे हैं। पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद सिख समुदाय में काफी गुस्सा है। यह पार्टी पाकिस्तान के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के सीईओ मोहम्मद अबू बकर आफताब कुरेशी ने दी थी। पाकिस्तान के डीसी नारोवाल मोहम्मद शाहरुख पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न समुदायों के 80 से अधिक लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में नारोवाल और करतारपुर कॉरिडोर के पूर्व राजदूत पीली पगड़ीधारी सिख रमेश सिंह अरोड़ा भी शामिल हुए। इतना ही नहीं करतारपुर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे।

एक्स पर पार्टी के वीडियो से कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ गहन और त्वरित कार्रवाई के लिए पाकिस्तान के राजदूत को बुलाया जाए। पाकिस्तान सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों की आस्था को लगातार कम नहीं किया जाना चाहिए। पीएमयू करतारपुर कॉरिडोर के सीईओ सैयद अबू बकर कुरेशी द्वारा गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में एक मांसाहारी पार्टी का आयोजन करने से गहरी निराशा हुई। दुनिया भर में सिख समुदाय उस पवित्र स्थल के इस अपमान से ठगा हुआ महसूस कर रहा है जहां गुरु नानक देव जी ने अपनी अंतिम सांसें ली थीं। मैं इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से त्वरित जवाबदेही और कार्रवाई की मांग करता हूं।

करतारपुर साहिब क्या है

करतारपुर साहिब गुरुद्वारे को 'गुरुद्वारा दरबार साहिब' के नाम से जाना जाता है। यह सिखों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, क्योंकि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम साल यहीं बिताए थे। नानकजी ने अपने जीवन के 16 वर्ष यहीं बिताए। गुरु नानक देव की इसी जगह पर मृत्यु हो गई थी। इसके बाद यहां गुरुद्वारा दरबार साहिब बनाया गया था। यह जगह पाकिस्तान के पंजाब के नारोवाल जिले में पड़ती है। करतारपुर यहीं स्थित है। यह जगह लाहौर से 120 किमी और भारत-पाकिस्तान सीमा से सिर्फ तीन किमी दूर है।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story