Monkeypox: मंकीपॉक्स के अबतक दुनिया में सामने आए 1100 मामले, भारत अलर्ट
दुनिया (Monkeypox cases Worldwide) में अबतक 1100 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में अभी तक मामले सामने नहीं आए हैं।

दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। वहीं दुनिया (Monkeypox cases Worldwide) में अबतक 1100 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में अभी तक मामले सामने नहीं आए हैं, फिर भी सरकार अलर्ट है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन भी समय समय पर जानकारी दे रहा है। मंकीपॉक्स का एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिपोर्ट किए गए जाने की खबर थी, लेकिन टेस्ट नेगेटिव आया। सैंपल को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी-आईसीएमआर पुणे भेजा गया था। बीती 31 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर दी गई थी।
हालांकि, मौजूदा मंकीपॉक्स के प्रकोप से कोई मौत नहीं हुई है। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय ने कहा कि अब तक रिपोर्ट किए गए अधिकांश मामले प्राथमिक या माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में यौन स्वास्थ्य या अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से सामने आए हैं। लेकिन विशेष रूप से यौन संबंध रखने वाले पुरुष नहीं हैं। कुछ ही समय में यह वायरस 27 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने दुनियाभर के प्रमुख स्वास्थ्य संगठनों से मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।