Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पूर्व पाक पीएम की बेटी मरियम नवाज शरीफ का बड़ा आरोप, बोलीं जेल में मेरी सेल और बाथरूम में लगे थे कैमरे

मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि अधिकारी कमरे तोड़कर उनके पिता नवाज शरीफ के सामने उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं और उन पर निजी हमले कर सकते हैं।

पूर्व पाक पीएम की बेटी मरियम नवाज शरीफ का बड़ा आरोप, बोलीं जेल में मेरी सेल और बाथरूम में लगे थे कैमरे
X

मरियम नवाज शरीफ, फोटो फाइल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बेटी मरियम नवाज शरीफ का आरोप है कि जब वो जेल में बंद थीं, तब अधिकारियों ने उनकी सेल और बाथरूम में भी कैमरे लगवा दिए गए थे। जियो न्यूज के मुताबिक, मरियम नवाज शरीफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू दिया था।

इस इंटरव्यू के दौरान मरियम ने जेल में कथित असुविधाओं के बारे में बात की, जिसका सामना उन्होंने जेल में किया था। मरियम नवाज शरीफ को साल 2019 में चौधरी शुगर मिल्स मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उन्होंने इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं 2 बार जेल जा चुकी हूं। अगर मैं इस बारे में बोलूं कि कैसे मेरे, एक महिला के साथ जेल में व्यवहार किया गया था, तो उन्हें अपना चेहरा दिखाने का दुस्साहस नहीं होगा।

मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यदि अधिकारी कमरे तोड़कर उनके पिता नवाज शरीफ के सामने उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं और उन पर निजी हमले कर सकते हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं? महिला चाहे पाकिस्तान की हो या कहीं और की हो, वो कमजोर नहीं हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ शरीफ सांसद भी हैं।

और पढ़ें
Next Story