Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानें कौन था ISIS का अबू इब्राहिम अल-हाशिमी, जिसे अमेरिकी सेना ने सीरिया में मार गिराया

सीरिया (Syria) में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस (ISIS) के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिम अल-कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi) को अमेरिकी सैनिकों में ढेर कर दिया।

जानें कौन था ISIS का अबू इब्राहिम अल-हाशिमी, जिसे अमेरिकी सेना ने सीरिया में मार गिराया
X

सीरिया (Syria) में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस (ISIS) के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिम अल-कुरैशी (Abu Ibrahim al-Hashimi) को अमेरिकी सैनिकों में ढेर कर दिया। इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के द्वारा दी गई। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारीने बताया कि कुरैशी ने अपने परिवार के साथ खुद को बम से उड़ा लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि मेरे आदेश पर कल रात सीरिया में अमेरिकी सैन्य बलों ने अमेरिकी लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने और दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए एक आतंकवाद विरोधि ऑपरेशन चलाया, जिसमें आईएसआईएस चीफ अल कुरैशी मारा गया। हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी के लिए धन्यवाद हमने युद्ध के मैदान अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुराशी को ढेर कर दिया।

अमेरिकी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएसआईएस चीफ ने खुद को परिवार के साथ बम से उड़ा लिया। कुरैशी, 6 बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 की मौत हो गई। मिशन में शामिल सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित लौट आए।

अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन के दौरान शहर की एक इमारत को निशाना बनाया। जहां युद्ध से विस्थापित हुए हजारों लोग रह रहे थे। हालांकि, इमारत में रहने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का निशाना आईएसआईएल या अल-कायदा का सरगना था। इस इलाके में कई अमेरिकी हेलीकॉप्टर लैंड हुए थे। ये पूरी घटना। सीरिया के उत्तरी इदलिब प्रांत में हुई थी। जो तुर्की से सटा इलाका है।

और पढ़ें
Next Story