Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Israel-Palestine Conflict: हमास के नेताओं का दावा, अगले 24 घंटे में हो जाएगा फैसला, चीन ने साधा निशाना

हमास के नेताओं ने बड़ा दावा किया है कि अगले 24 घंटे में इस संघर्ष को लेकर बड़ा फैसला सामने आने वाला है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ चीन ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाया है।

Israel-Palestine Conflict: हमास के नेताओं का दावा,  अगले 24 घंटे में हो जाएगा फैसला, चीन ने साधा निशाना
X

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दोनों देशों की तरफ से बयान जारी किए जा रहे हैं और वहीं अब ऐसे में हमास के नेताओं ने बड़ा दावा किया है कि अगले 24 घंटे में इस संघर्ष को लेकर बड़ा फैसला सामने आने वाला है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ चीन ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाया है। अब तक हमास और इजरायल के बीच हुए संघर्ष में ढाई सौ लोगों की मौत की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के नेताओं ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में सीजफायर का ऐलान किया जाएगा। लेकिन वहीं दूसरी तरफ इजरायल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह संघर्ष खत्म करने के मूड में नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की तरफ से बयान आया है कि वह हम बीमारी का इलाज करेंगे। मरहम पट्टी नहीं।

अमेरिका में इजरायल के राजदूत ने बयान देते हुए कहा कि यह संघर्ष इजरायल और फिलिस्तीन के बीच नहीं बल्कि इजरायल और हमास आतंकी संगठन के बीच है। और इस बार हमने सोचा है कि हम इस बीमारी का इलाज करेंगे। उसकी मरहम पट्टी नहीं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ चीन ने इन दोनों देशों के बीच हो रहे टकराव पर अमेरिका पर निशाना साधा।

चीन के विदेश मंत्रालय ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या यही मानवाधिकार है, क्या यही सीख अमेरिका पूरी दुनिया को देता है। जब फिलिस्तीन के लोग पीड़ित हैं, तो अमेरिका की सीख कहां चली गई। बता दें कि चीन ने दोनों देशों से सीजफायर करने की अपील की है। तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के बाद इजरायल ने कहा है कि वह बीमारी से मुक्ति चाहता है, केवल मरहम पट्टी नहीं। साल 2014 के बाद यह सबसे बड़ा भीषण संघर्ष है। जिसमें अब तक गाजा पट्टी में कम से कम 228 लोगों के मारे जाने की खबर है, तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल में 12 लोग मारे गए हैं। वहीं हमास ने इजरायल पर जहां करीब 400 रॉकेट दागे वहीं इजरायल की सेना ने भी हमास पर कार्रवाई की।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story