ISIS Terrorist Attack: इराक में आईएस के हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने इराक के उत्तर में किरकुक में एक चौकी पर जानलेवा हमला किया है।

आतंकवादी संगठन (Terrorist organization) इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने उत्तरी इराक (Iraq) में बड़ा हमला किया है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने उत्तर में किरकुक में एक चौकी को निशाना बनाया है। इस जानलेवा हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। एएफपी ने बताया कि उत्तरी इराक में किरकुक के पास एक नाकेबंदी के दौरान आतंकवादियों ने हमला किया। इसमें अब तक 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। अभी खबर अपडेट हो रही है....
रॉयटर्स न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि आईएस के आतंकवादियों ने 10 इराकी जवानों की हत्या कर दी और 4 लोग घायल हुए। बताया जा रहा है कि किरकुक में पुलिस चौकी पर रात में हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कम से कम दो घंटे तक दक्षिण के उत्तरी शहर किरकुक से 30 किलोमीटर दूर राशद के एक गांव में हमला किया।
पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के पोस्ट तक पहुंचने के बीच सड़क किनारे बम बिछा दिए थे। इस दौरान तीन पुलिस वाहनों को नष्ट कर दिया। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इस इलाके में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी सक्रिय हैं। सूत्र बताते हैं कि वे लोग इस हमले में शामिल थे।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।