Corona Vaccine: भूटान के बाद अब बांग्लादेश को फ्री में कोविशील्ड की 20 लाख डोज देगा भारत
Corona Vaccine: भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की योजना बना रहा है। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। भारत में वैक्सीनेशन अभियान के तीन दिन पूरे हो चुके हैं।

बांग्लादेश को फ्री में कोविशील्ड की 20 लाख डोज देगा भारत
Corona Vaccine: भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने की योजना बना रहा है। दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। भारत में वैक्सीनेशन अभियान के तीन दिन पूरे हो चुके हैं। भारत अपने पड़ोसी देशों को भी वैक्सीनेशन देने वाला है। भूटान के बाद अब भारत सरकार बांग्लादेश को कोविड-19 वैक्सीन की डोज मुफ्त में देगी। वहीं, पाकिस्तान भी मेड इन इंडिया वैक्सीन पाने के लिए संभावनाओं की तलाश कर रहा है। हालांकि, अभी तक पाकिस्तान सरकार की तरफ से ऐसी कोई अपील नहीं की गई है।
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि बांग्लादेश को भारत की तरफ से उपहार स्वरूप भारी मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज मिलने वाली है। पहले चरण में 20 जनवरी को स्पेशल प्लेन से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोविशील्ड) की 20 लाख डोज बांग्लादेश भेज सकता है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोविशील्ड बना रही है। बांग्लादेश में कोरोना के अब तक 5 लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं। अब तक 7 हजार 900 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में आए इतने मामले
वहीं, पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के 8 लाख से ज्यादा केस आ चुके है, लेकिन ये मुल्क वैक्सीन तो छोड़िए बुनियादी चीजों के लिए भी जद्दोजहद कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान भी मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए संभावनाओं की तलाश कर रहा है। पाकिस्तान के ड्रग रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 11 हजार लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों के बल पर ही भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी चाहता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनिसेशन के तहत कोवैक्सीन मुफ्त में पा सकता है।