Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भारत ने हमेशा सीरिया में हिंसा के कृत्यों के साथ-साथ मानवाधिकार कानून के उल्लंघन की निंदा की: प्रतीक माथुर

शासन के लिए लगातार और बार-बार कॉल करने से सीरिया में सशस्त्र समूहों के लिए बाहरी समर्थन बदल गया, स्थिति जटिल हो गई और इसके परिणामस्वरूप आतंकवाद का विकास हुआ।

भारत ने हमेशा सीरिया में हिंसा के कृत्यों के साथ-साथ मानवाधिकार कानून के उल्लंघन की निंदा की: प्रतीक माथुर
X

सीरिया (Syria) में जवाबदेही पर यूएनएससी अररिया-फॉर्मूला बैठक में संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर प्रतीक माथुर (Pratik Mathur) ने कहा है कि भारत (India) ने हमेशा सीरिया में हिंसा के कृत्यों के साथ-साथ मानवाधिकार कानून के उल्लंघन की निंदा की है, चाहे उनके अपराधी कोई भी हों।

शासन के लिए लगातार और बार-बार कॉल करने से सीरिया में सशस्त्र समूहों के लिए बाहरी समर्थन बदल गया, स्थिति जटिल हो गई और इसके परिणामस्वरूप आतंकवाद का विकास हुआ। भारत का दृढ़ विश्वास है कि सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को संरक्षित करके ही क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा और स्थिरता हासिल की जा सकती है।

और पढ़ें
Next Story