Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कोरोना वायरस: ईरान में फंसे 58 भारतीयों का जत्था पहुंचा हिंडन एयरपोर्ट

कोरोना वायरस की वजह से फंसे 58 भारतीयों तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंच गया है।

कोरोना वायरस: ईरान में फंसे 58 भारतीयों का जत्था पहुंचा हिंडन एयरपोर्ट
X

कोरोना वायरस की वजह से ईरान में फसे 58 भारतीय यात्रियों का जत्था मंगलवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने थोड़ी देर पहले बताया कि 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था # इरान से वापस लाया जा रहा है। आईएएफ सी -17 ग्लोबमास्टर ने तेहरान से उड़ान भरी और जल्द ही हिंडन में उतरने की उम्मीद की।

मंत्री ने तेहरान में भारतीय वायु सेना (IAF) और भारतीय दूतावास के प्रयासों के साथ-साथ भारतीय यात्रियों को निकालने में ईरानी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है। जयशंकर ने कहा कि मैं हमारे दूतावास के और भारतीय मेडिकल टीम के प्रयासों के लिए धन्यवाद करता हू, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहें है।


IAF के C-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सोमवार को यहां हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से ईरान के लिए रवाना हुए थे। ईरान कोरोनोवायरस उपन्यास से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से है। देश में अब तक बीमारी के 7,161 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 237 लोग संक्रमण से मर चुके हैं, जो चीन के बाद सबसे अधिक है।

और पढ़ें
Next Story