Elon Musk और गूगल के को-फांउडर की पत्नी का अफेयर, पता चला तो मस्क ने 'सर्गेई ब्रिन' से मांगी माफी, फिर भी पत्नी को दिया तलाक
Elon Musk: गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने अपनी पत्नी निकोल शनाहन (Nicole Shanahan) को तलाक दे दिया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क का को-फाउंडर की पत्नी से अफेयर चल रहा है। पढ़ें पूरा मामला...

एलन मस्क,
Elon Musk: गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) का अपनी पत्नी निकोल शनाहन (Nicole Shanahan) से तलाक हो गया है। काफी पहले से दोनों के बीच खटपट की खबर सामने आ रही थी, आखिरकार दोनों के बीच तलाक हो गया है। निकोल पेशे से एक वकील और बिजनेसवुमन है। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया 26 मई को ही पूरी हो गई थी। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों के पास उनकी 4 साल की बेटी की जॉइंट कस्टडी रहेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों के बीच तलाक का कारण टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क को बताया जा रहा है।
'एलन मस्क से चल रहा है निकोल का अफेयर'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क और निकोल शनाहन के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा है। हालांकि, इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मीडिया में इस तरह की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि निकोल ने एलन मस्क के प्यार में सर्गेई ब्रिन के साथ हो रही तलाक का विरोध नहीं किया और अपनी सहमति से तलाक दे दी। बता दें कि सर्गेई ब्रिन और एलन मस्क एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं।
सर्गेई ब्रिन ने 2015 में शुरू की थी डेटिंग
बता दें कि निकोल शनाहन और सर्गेई ब्रिन साल 2015 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे। डेट करने के दौरान दोनों के बीच प्यार और गहराता गया और दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। सर्गेई की इससे पहले ही शादी हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी एनी वोजकिकी को तलाक देकर निकोल से शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2021 से सर्गेई और निकोल अलग रह रहे थे।
मस्क ने मांगी थी माफी
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने पहले ही निकोल और मस्क के अफेयर की खबरें वायरल हुई थी। हालांकि मस्क ने अफेयर की बात खारिज कर दी थी। जब मस्क और निकोल के बीच अफेयर का पता चला था, तो सर्गेई ने तलाक की अर्जी डाल दी। इससे निराश होकर मस्क ने सर्गेई ब्रिन से माफी भी मांगी थी, लेकिन फिर भी सर्गेई ने तलाक देने का फैसला नहीं बदला। ऐसे में इस अफेयर के कारण मस्क और सर्गेई की दोस्ती में भी दरार आ गई है।
ये भी पढ़ें...Elon Musk के X ने बनाया नया कीर्तिमान, दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली टॉप 5 वेबसाइट्स में जगह बनाई

Abhinav Raj
अभिनव राज, हरिभूमि वेबसाइट में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले 2 वर्षों से मीडिया क्षेत्र (इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल) में काम कर रहे हैं। मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से की। इसके बाद साल 2022 से हरिभूमि वेबसाइट के नेशनल सेक्शन में कार्यरत हैं। देश-दुनिया और राजनीति की खबरों को गहराई से समझने के लिए अभिनव को फॉलो करें…