बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के पंडालों में तोड़फोड़- तीन लोगों की मौत, सांप्रदायिक तनाव बढ़ा
पिछले 24 घंटों में जो हुआ, उसे हम ट्वीट में प्रकाशित नहीं कर सकते। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे देखे। हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा।

बांग्लादेश से दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्तियों (Durga Puja pandals and idols) पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके चलते बांग्लादेश (Bangladesh) के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव (communal tension) बढ़ गया है। इस बात की जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर कोमिला शहर में दिघी झील (Dighi lake) के पास एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान को कथित तौर पर अपवित्र करने की खबर फैलाई गई। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोमिला हिंसा के बाद, चांदपुर हाजीगंज, चट्टोग्राम के बंशखली और कॉक्स बाजार के पेकुआ के मंदिरों से भी तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं।
पूजा पंडालों में फैली हिंसा को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। लेकिन भीड़ के द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां भी चलाईं। ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर हुए हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए। जिन इलाकों में हिंसा हुई है वहां पर रेपिक एक्शन बटालियन के जवानों समेत अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
बांग्लादेश हिंदू एकता परिषद के अनुसार, कोमिला में नानुआ दिघी में पूजा मंडप पर "कुरान का अपमान करने की अफवाहों" के बाद हमला किया गया था। बांग्लादेश के इतिहास में एक निंदनीय दिन है। पिछले 24 घंटों में जो हुआ, उसे हम ट्वीट में प्रकाशित नहीं कर सकते। बांग्लादेश के हिंदुओं ने कुछ लोगों के असली चेहरे देखे। हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन बांग्लादेश के हिंदू 2021 की दुर्गा पूजा को कभी नहीं भूलेंगे।
Spreading rumors of insulting the Qur'an, the puja mandapa of Nanua Dighi par in Comilla was attacked. https://t.co/KmljSISWFu pic.twitter.com/4oM1gS46yJ
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 13, 2021
बता दें कि इससे पहले ढाका के टीपू सुल्तान रोड और चटगांव के कोतवाली में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। घटना के बाद बांग्लादेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद फरीदुल हक खान ने लोगों से संयम बरतने और कानून को अपने हाथ में लेने से परहेज करने का आग्रह किया है।
Asura Vahini attack on Shankhnidhi Puja Mandap at Tipu Sultan Road in puran Dhaka. The Pratima of maa Durga is now on the street.#SecularBangladesh pic.twitter.com/ju9BOU88PN
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 11, 2021
कोमिला में कुरान की बेअदबी की खबर पर हमने संज्ञान लिया है। स्थानीय प्रशासन से मामले की जांच करने को कहा गया है। जो कोई भी धार्मिक सद्भाव को नष्ट करने के उद्देश्य से इस घटना के लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना पर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। तसलीमा नसरीन ने इस घटना को हिंदुओं पर हमला करने का बहाना करार देते हुए उन्होंने शेख हसीना सरकार से देश में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
Some anti-Hindu Muslim fanatics secretly put the Quran on the feet of Hanuman statue at Durga puja pandal in Comilla, Bangladesh. It is just for an excuse to attack Hindus in the name of hurting religious feelings. Hope govt will save the minority community.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 13, 2021