Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, एच-1बी वीजा पर लगाईं नई पाबंदियां

बता दें कि कंपनियां बाहरी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा का आवेदन करती हैं। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने यह बदलाव ऐसे समय किया है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, एच-1बी वीजा पर लगाईं नई पाबंदियां
X
डोनाल्ड ट्रंप, फ़ोटो फ़ाइल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्थानीय कामगारों की सुरक्षा के लिए एच-1बी वीजा को लेकर नई पाबंदियां लगा दी हैं। अमेरिकी सरकार के इस कदम से भारत के हजारों आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) पेशेवरों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अमेरिका गृह मंत्रालय के द्वारा घोषित अंतरिम नियम से 'विशेष व्यवसाय' की परिभाषा का दायरा संकुचित हो जाएगा।

बता दें कि कंपनियां बाहरी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा का आवेदन करती हैं। डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने यह बदलाव ऐसे समय किया है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है।

जानकारी के लिए आपको बताते चलें, एच-1बी वीजा के प्रावधानों को कड़ा किए जाने की वजह से पहले से ही बड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी नौकरी गवा दी है। और कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारतीय अमेरिका से अपने घर वापस आ रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार नया नियम 60 दिन यानी दो महीने में प्रभावी होगा।

बता दें एच-1बी एक गैर-आव्रजक वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की इजाजत देता है। जिनमें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है।

और पढ़ें
Next Story