Coronavirus: ईरान में कोरोना का कहर, 85 हजार कैदियों को जेल से किया गया रिहा
भारत में कोरोना के 130 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि तीन लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई है।

कोरोना वायरस (COVID-19) दुनिया के लिए मुसिबत बन चुका है। दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जबकि कोरोना वायरस की चपेट में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग हैं।
चीन के बाद कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर इटली में देखा जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस को प्रकोप ईरान में भी बढ़ता जा रही है। यहां की सराकर ने कोरोना वायरस को लेकर जरूरी कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में 85 हजार कैदियों को रिहा किया गया है। न्यायपालिका के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए राजनीतिक कैदियों समेत करीब 85 हजार कैदियों को जेल से रिहा कर दिया गया है। इरान में अब तक कोरोना वायरस की वजह से करीब 853 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि एक हजार से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं।
पाकिस्तान में एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि भारत में कोरोना के 130 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि तीन लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हो गई है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 185 मामले सामने आ चुके हैं और एक व्यक्ति की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।