Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

New York Bus Accident: न्यूयॉर्क में हाईस्कूल छात्रों से भरी बस हाईवे से उतरी, 2 लोगों की मौत, कई घायल

New York Bus Accident: हाई स्कूल के छात्रों को बैंड कैंप ले जा रही एक चार्टर बस न्यूयॉर्क हाईवे से फिसलकर नीचे उतर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

bus carrying high school students to band camp crashes two people died and many seriously injured latest news
X

न्यूयॉर्क में हाईवे से उतरी बस।

New York Bus Accident: न्यूयॉर्क से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। यहां पर हाई स्कूल के छात्रों को बैंड कैंप ले जा रही एक चार्टर बस न्यूयॉर्क हाईवे से फिसलकर नीचे उतर गई। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह बस उन 6 बसों में से एक थी, जो मार्चिंग बैंड, कलर गार्ड को लांग आईलैंड के लिए एक वार्षिक टूर पर लेकर जा रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब बस अपने गंतव्य से कुछ ही दूरी पर थी।

गवर्नर ने दी जानकारी

गवर्नर कैथी होचुल ने जानकारी देते हुए कहा कि बस के सड़क से उतरने के लिए टायर की खराबी जिम्मेदार हो सकती है। इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें स्कूल के बैंड निदेशक मैसापेक्वा की 43 साल की जीना पेलेटिएरे और फार्मिंगडेल की 77 साल की रिटायर्ड टीचर बीट्राइस फेरारी शामिल थीं। साथ ही, उन्होंने यह बताया कि बस में सवार 44 यात्रियों में से पांच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाई स्कूल में सितंबर माह में बैंड कैंप की यात्रा एक वार्षिक परंपरा है, जिसमें लगभग 1,700 छात्र हिस्सा लेते हैं। बैंड के सदस्य, कलर गार्ड और स्कूल की किक लाइन टीम और कई सदस्य हिस्सा लेते हैं। कुछ सालों के दौरान, 300 से ज्यादा छात्र पेंसिल्वेनिया में प्रैक्टिस करने और मौज-मस्ती करने के लिए यात्रा पर गए हैं। दुर्घटना के कुछ घंटे बाद अन्य बसों में सवार छात्र लॉन्ग आइलैंड लौट आए।

इससे पहले भी हुआ था हादसा

इससे पहले भी अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो बसों की भीषण टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तकरीबन 80 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से 63 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दोनों बसों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों की खिड़कियां चकनाचूर हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच की थी और ड्राइवरों से पूछताछ भी की।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story