कपल को कार में रोमांस करना पड़ा भारी, कार के साथ-साथ कपड़े भी ले उड़े Criminals, देखें Video
ब्राजील में एक कपल को कार में रोमांस (Romance in Car) करना भारी पड़ गया। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खाना (Aamir Khan) की PK फिल्म तो देखी होगी। जिसमें डांसिंग कार में कपल के रोमांस करने का फायदा उठाकर पीके पर्स चुरा लेता हैं। और कपल कुछ नहीं कर पाते। ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहां एक कपल को कार में रोमांस (Romance in Car) करना भारी पड़ गया। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
ये मामला ब्राजील (Brazil ) का बताया जा रहा हैं। दरअसल सुनसान जगह पर कार पार्क कर एक कपल अपनी कार के अंदर बैठे हुए रोमांस कर रहे होते हैं। तभी उनके साथ एक घटना घटती है कि उन्हें जैसे हैं वैसे ही अर्धनग्न अवस्था में बाहर आना पड़ता है। वे चाहकर भी अपनी मदद नहीं कर पाते। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। जब एक कार सुनसान जगह पर खड़ी थी। कार के अंदर एक कपल मौजूद था, जो रोमांस कर रहा था। तभी क्रिमिनल्स के एक ग्रुप की नजर उन पर पड़ती है। और वह उन पर हमला कर देते है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स जबरन कार का दरवाजा खोल रहा है तो दूसरा कपल से सामान छीन रहा है। जब कपल इसका विरोध करते हैं तो वे उन्हें धमकाना शुरू कर देते हैं।
इतना ही नहीं, क्रिमिनल्स कपल को अर्धनग्न अवस्था में कार से बाहर फेंक देते हैं और पैसे और कपड़ो के साथ साथ गाड़ी भी ले जाते हैं। लेकिन कुछ दूरी पर अपराधी कार से कपड़े बाहर फेंक देते हैं। जिसके बाद कपल तुरंत अपने कपड़े उठाकर पहन लेता है। वही घटना की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।