Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बड़ी खबर: Pak PM इमरान खान ने राष्ट्रपति से की नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश

इमरान खान ने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश कर दी है। ऐसे में अगर सदन भंग होता है तो पाकिस्तान ने फिर से आम चुनाव आयोजित होंगे।

बड़ी खबर: Pak PM इमरान खान ने राष्ट्रपति से की नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश
X

पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) की सरकार को रविवार को बड़ी राहत नेशनल असेंबली (National Assembly) की ओर से मिली। नेशनल असंबेली के स्पीकर ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। वहीं इमरान खान ने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश कर दी है। ऐसे में अगर सदन भंग होता है तो पाकिस्तान ने फिर से आम चुनाव आयोजित होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली भंग करने की सलाह दी है। अविश्वास प्रस्ताव विदेशी साजिश का हिस्सा था। डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले से देश खुश है।

इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को तय करना चाहिए कि उन पर कौन शासन करता है। इसे तय करने का अधिकार किसी विदेशी शक्ति को नहीं है। मैंने राष्ट्रपति को विधानसभा भंग करने के लिए लिखा है। चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होने चाहिए। मैं पाकिस्तान के लोगों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करता हूं।

जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल असेंबली के सत्र को स्थगित कर दिया गया है। क्योंकि अध्यक्ष ने फैसला सुनाया कि अविश्वास मत एक विदेशी साजिश का हिस्सा था। उन्होंने वोट की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद सदन को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रस्ताव खारिज होने के बाद जब कार्रवाई शुरू हुई तो सबसे पहले इमरान सरकार के कानून मंत्री फवाद चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव को गैरकानूनी बताया।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story