Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

America Firing: अंधाधुंध फायरिंग से अमेरिका में फिर मचा कोहराम, 12 लोगों को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

अमेरिका के केंसिंग्टन इलाके में एक बार के बाहर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं।

America Firing: अंधाधुंध फायरिंग से अमेरिका में फिर मचा कोहराम, 12 लोगों को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस
X

अमेरिका (America) में फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां फिलाडेल्फिया (Philadelphia) के केंसिंग्टन इलाके में एक बार के बाहर अंधाधुंध फायरिंग (Firing) में कम से कम 12 लोग घायल हो गए हैं। घटना शनिवार रात ईस्ट एलेघेनी और केंसिंग्टन एवेन्यू के इलाके में हुई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस (America Police) मौके पर पहुंच गई है।

और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि गोलियां किसी वाहन से चलाई गई हो सकती हैं। इसके साथ ही अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली मारने की वजह क्या थी। फिलाडेल्फिया पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर डी.एफ. पेस ने कहा कि पीड़ितों को केंसिंग्टन और एलेघेनी एवेन्यू के पास गोली मारी गई थी। डी.एफ. पेस ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें अमेरिका के शहरों में गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और इनमें अब तक कई मासूमों की जान भी जा चुकी है। इसकी वजह के पीछे का कारण गन कल्चर हैं। अमेरिका में बंदूकों पर लाइसेंस नहीं होने से वहां गन कल्चर बहुत लोकप्रिय है।

इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। कई बार सरकार ने बंदूकों पर लाइसेंस लगाने की कोशिश की है, लेकिन हर बार उसे बंदूक रखने की आजादी के समर्थकों के आगे झुकना पड़ता है। टेनेसी राज्य के मेम्फिस शहर में सितंबर के शुरुआती हफ्ते में एक शख्स ने फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें
Fauzia

Fauzia

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story