Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

US Ambassador In India: भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे एरिक गार्सेटी, जानें कौन हैं Eric Garcetti

भारत में अमेरिका के नए राजदूत लॉस एंजिल्स के पूर्व महापौर एरिक गार्सेटी को बनाया गया है। दो साल से यह पद खाली पड़ा था। जानें कौन हैं एरिक गार्सेटी।

america news new us ambassador in india is eric garcetti know who is  garcetti
X

 भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गार्सेटी। 

US Ambassador In India: भारत में अमेरिका के नए राजदूत लॉस एंजिल्स के पूर्व महापौर एरिक गार्सेटी को बनाया गया है। अमेरिकी संसद ने उनके नाम के ऊपर मुहर भी लगा दी है। अमेरिकी राजदूत का भारत में यह पद विगत दो वर्षों से खाली पड़ा था। आखिरकार लंबे अरसे के बाद भारत में अमेरिकी राजदूत के नाम पर मुहर लग गई है। एरिक गार्सेटी से पूर्व भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत केनेथ जस्टर थे। उनका कार्यकाल जनवरी 2021 में ही समाप्त हो गया था। उसी वक्त से यह पद खाली पड़ा था। यह पहली बार ऐसा हो रहा है जब इतने लंबे समय से अमेरिकी राजदूत का पद खाली था।

भारत में स्थाई राजदूत अमेरिका के हित में

रिपब्लिकन सांसद यंग ने गार्सेटी के पक्ष में वोट करने के फैसले का बचाव किया। सांसद ने कहा कि चीन से निपटने और पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के साथ काम करने के लिए भारत में अमेरिकी राजदूत की नियुक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में है। हालांकि, उन्हें उपयुक्त अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी वह इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा सकते हैं। दूसरी ओर अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन को मंजूरी देने के लिए सीनेट समिति का आभार व्यक्त किया है। विदेश विभाग ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए काफी अहम देश है, ऐसे में वहां स्थाई राजदूत होना अमेरिका के हित में है।

कौन हैं एरिक गार्सेटी

बता दें कि एरिक गार्सेटी लॉस एंजिलिस के पूर्व महापौर रह चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें 2021 के जुलाई महीने में राजदूत पद के लिए नॉमिनेट किया था। बाइडेन के कार्यकाल के दौरान कुछ अमेरिकी सांसदों ने गार्सेटी की नियुक्ति का विरोध किया था। सांसदों ने कहा था कि गार्सेटी ने मेयर रहने के दौरान अपने वरिष्ठ सलाहकार पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों से निपटने में नाकाम रहे थे।

और पढ़ें
Next Story