Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

US Shooting: अमेरिका के मेक्सिको में फिर गोलीबारी की घटना, 10 लोगों की मौत, कई घायल

US Shooting: अमेरिकी देश मेक्सिको (Mexico) के बाजा में शनिवार को बदूंकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी। इस घटना में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

america mexico shooting incident 10 people killed and several seriously injured police engaged in investigation
X
अमेरिका के मेक्सिकों में गोलीबारी की घटना।

अमेरिकी (America) देश में बढ़ते गन कल्चर के साथ ही वहां पर गोलीबारी की घटनाओं में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। इसी कड़ी में अब एक नई खबर सामने आ रही है। मेक्सिको (Mexico) के बाजा में शनिवार को बदूंकधारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फायरिंग की घटना में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। बाजा नामक शहर में ड्रग्स (Drugs) की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। इस घटना की जानकारी से पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बंदूकधारी की तलाश में जुट गई है और घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है।

इससे पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

अमेरिका में इस तरह की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इससे पहले 15 मई को भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी। न्यू मैक्सिको (New Mexico) के फार्मिंग्टन में एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही, दो अधिकारियों सहित छह अन्य को लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बंदूकधारी को भी मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया था। इस फायरिंग की घटना में जिन पुलिसकर्मियों को गोली लगी थी, उनमें से एक स्थानीय पुलिसकर्मी और एक न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिसकर्मी शामिल था। दोनों पुलिसकर्मियों को शहर के सैन जुआन रीजनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था।

Also Read:US Shooting: न्यू मैक्सिको में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

इससे पहले 7 मई को भी इसी तरह की घटना संज्ञान में आई थी। अमेरिका (America) के टेक्सास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में फायरिंग (Shooting) की घटना को अंजाम दिया गया था। फायरिंग की इस घटना में बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और बंदूकधारी पर गोलियां बरसाकर उसे ढेर कर दिया। हालांकि, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story