Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मलावी में तूफान Freddy का कहर, अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत, कई लापता

महज दो करोड़ की जनसंख्या वाले देश मलावी पर मौसम ने जबरदस्त कहर बरपाया है। यहां पर फ्रेडी तूफान से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तकरीबन 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है औऱ कई लोग लापता है।

african country malawi freddy cyclone after more than three hundred  people died
X

मलावी में फ्रेडी तूफान का कहर।

महज दो करोड़ की जनसंख्या वाले देश मलावी पर मौसम ने जबरदस्त कहर बरपाया है। अफ्रीकी देश में हाल ही में आए तूफान फ्रेडी ने खूब तबाही मचाई है। तूफान इस कदर हावी हुआ कि अब तक तकरीबन 326 लोगों को लील गया। इसी के साथ ही मौतों के आंकड़े में बढ़ोतरी होती जा रही है।

फरवरी के अंत में पहली बार लैंडफॉल बनाने के बाद दूसरी बार सप्ताहांत में दक्षिणी अफ्रीका में तूफान आया। यह तूफान ऐसा है जो अबतक सबसे लंबे समय तक चला है और साथ ही सबसे घातक तूफानों में से एक है। इस सप्ताह लगातार बारिश और बिजली की कटौती ने खोज और बचाव के कार्यों में समस्या खड़ी कर दी है।

मलावी के राष्ट्रपति ने जताया शोक

मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने पीड़ितों के लिए 14 दिनों के शोक का आह्वान किया है और सरकार ने 1.5 मिलियन डॉलर की सहायता देने का वादा किया है, जबकि 20,000 से अधिक घर भूस्खलन और बाढ़ से विस्थापित हुए हैं।

स्थानीय लोगों में है आक्रोश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोग समूहों में खुद को संगठित कर रहे हैं, अधिकारियों से मदद की प्रतीक्षा करते हुए शवों को निकाल रहे हैं। कोई बचाव दल नहीं है, कोई पुलिस अधिकारी नहीं है, कोई सरकारी अधिकारी नहीं है। इसी के साथ ही वहां के एक स्थानीय निवासी का कहना है, हमें यह भी नहीं पता कि लोग आज दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए क्या खाने जा रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें सरकार से कोई राहत सामग्री भी नही मिली है।

और पढ़ें
Next Story