Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट, 30 लोगों की मौत और दर्जनों घायल

जियो न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पाकिस्तान के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पाकिस्तान: पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट, 30 लोगों की मौत और दर्जनों घायल
X

पाकिस्तान में आज मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम धमाका (Bomb Blast) हो गया। इस धमाके में 30 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि कई दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। जियो न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पाकिस्तान (Pakistan Peshawar) के पेशावर की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए।

स्थानीय पुलिस अधिकारी वहीद खान ने कहा कि धमाका तब हुआ जब पेशावर के पुराने शहर में कूचा रिसालदार मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले की किसी संगठन अभी जिम्मेदारी नहीं ली है। बताया जा रहा है कि ये हमला आत्मघाती हो सकता है। आगे की जांच की जा रही है।

पीएम इमरान खान ने हमले की निंदा की

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मस्जिद में हुए बम धमाके की निंदा की है। पीएम इमरान खान ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है। पीएम ने संबंधित अधिकारियों से बम धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है। पेशावर के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी धमाके की निंदा की है। सीएम ने भी पेशावर के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मस्जिद में हुए बम धमाके की निंदा की है। पीएम इमरान खान ने घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है। पीएम ने संबंधित अधिकारियों से बम धमाके पर रिपोर्ट भी मांगी है। पेशावर के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी धमाके की निंदा की है। सीएम ने भी पेशावर के पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

और पढ़ें
Next Story