Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महाभियोग के लिए 220 अमेरिकी सांसदों ने दिया समर्थन

215 से ज्यादा डेमोक्रेट्स और पांच रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने का समर्थन किया है।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, महाभियोग के लिए 220 अमेरिकी सांसदों ने दिया समर्थन
X

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी चुनाव में मिली करारी हार के बाद तानाशाह बने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हटाने के लिए महाभियोग जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंड पर महाभियोग चलाने के लिए डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन समर्थन किया। अभी हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने जो बाइडन के शपथग्रहण से पहले वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लागू करने के आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 215 से ज्यादा डेमोक्रेट्स और पांच रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने का समर्थन किया है। ऐसे में ट्रंप के ऊपर महाभियोग चलाने के लिए 218 का बहुमत था, जो ज्यादा है। यानि की ट्रंप के लिए 218 ने मुहर लगा दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाउस मेजरिटी के नेता होयर ने कहा कि वह महाभियोग के समर्थन के लिए तुरंत अमेरिकी सीनेट को भेजेंगे। वहीं डेमोक्रेट्स के पास सदन में डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने के लिए पर्याप्त वोट हैं। लेकिन सीनेट ने कहा कि जहां रिपब्लिकन के पास 51-50 का बहुमत है। एक राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए दो-तिहाई सदस्यों के वोटों की जरूरत होती है।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story