13 साल की लड़की ने सपने में टीचर को ईशनिंदा करते देखा, फिर हो गई हत्या, जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में सहयोगी साथी की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है

पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर ईशनिंदा (Blasphemy) के नाम पर हत्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। डेरा इस्माइल खान (Dera Ismail Khan) के एक मदरसे में पढ़ाने वाली 3 महिला टीचरों ने अपनी ही सहयोगी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस हत्या की वजह बड़ी ही अजीब है। महज 13 साल की लड़की ने सपना में टीचर को ईशनिंदा करते देखा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईशनिंदा के आरोप में सहयोगी साथी की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है। मदरसों को चलाने वाली संस्था ने इस घटना को बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कहा कि जामिया इस्लामिया फलाहुल बिनात में इस घटना को अंजाम दिया गया है। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उन्हें टीचर का खून से लथपथ शव मिला और गला रेतकर हत्या करने वाला धारदार हथियार भी मिला। हत्या करने वाली तीनों महिलाओं की उम्र 17 से 24 साल की बीच बताई जा रही है।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।