भारत-चीन सेना कर्मियों ने लिया शांति बनाए रखने का संकल्प
भारत-चीन सेना कर्मियों ने बोर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए मिंटिग की हैं।

भारत और चीन के सेना कर्मियों ने आज तवांग के बम ला पास में बैठक की और चीन-भारत सीमा पर शांति और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। अरुणाचल प्रदेश के ऐतिहासिक बम ला पास में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा एक सीमा कर्मियों की बैठक (बीपीएम) का आयोजन किया गया।
Arunachal Pradesh: Border Personnel Meeting (BPM) organized by Chinese Army at BumLa pass of Tawang. Indian delegation led by Brig MP Singh. pic.twitter.com/ls8bv0QIcL
— ANI (@ANI) October 30, 2017
जिसमें एक वरिष्ठ सेना के अधिकारी ने कहा कि बॉर्डर पर शंति बलाए रखना ही हमारा सफल प्रयास होगा।
बता दें कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर एम पी सिंह ने किया जबकि चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ कर्नल लियू जियांग जुंग ने किया हैं। राष्ट्रीय झंडे के उत्थापन और दोनों देशों के राष्ट्रगानों की प्रस्तुति के साथ बैठक शुरू हुई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App