वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला होंगी इंदू मल्होत्रा, केंद्र ने दी मंजूरी
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश को मानते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश को मानते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की मंजूरी दे दी है।
विधि मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने आज यह बताया। इस तरह, बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली इंदू मल्होत्रा पहली महिला जज होंगी। इस घटनाक्रम के साथ सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- नारायण साईं रेप केस: आसाराम के बाद उसके बेटे की बारी, आज सूरत कोर्ट में होगी पेशी
न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। सूत्रों ने बताया कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को इंदू को नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे। (इनपुट- भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App