भारतीय शोधकर्ता ने खोजा कैंसर का ईलाज, पेश किया फार्मूला बनाने का दावा
छत्तीसगढ़ की एक रिसर्चर ममता त्रिपाठी ने दावा किया है कि उन्होने एक ऐसे फार्मूले की खोज की है जो कैंसर की कोशिका को लगभग 80 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है।

कैंसर एक एैसी बीमारी जिसका पूरा इलाज फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाया है, लेकिन छत्तीसगढ़ की एक रिसर्चर ममता त्रिपाठी ने दावा किया है कि उन्होने एक ऐसे फार्मूले की खोज की है जो कैंसर की कोशिका को लगभग 80 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है।
उन्होंने बताया कि इस प्रयोग को करने में उन्हें लगभग 5 साल लग गए। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण कामयाब रहा अब इसका परीक्षण छोटे जीवों पर करना होगा।
इसे भी पढें-यूपी के दो दिवसीय दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे शिलान्यास
Chhatisgarh: Mamata Tripathi, a researcher from Raipur claims to have found a formula to cure cancer, says, 'this can kill 70-80% of cancer cells. We had done a lab test which was successful. Next step is to test on small living being like mice. This research took 4.5 -5 years.' pic.twitter.com/ssdTiOh28X
— ANI (@ANI) July 14, 2018
उन्होने यह भी बताया कि यह परीक्षण अभी प्रारंभिक चरण में है। इसलिए अभी यह पूरी तरह नहीं कहा जा सकता कि यह पूरी तरह से कीमोथेरेपी का विकल्प होगा या नहीं।
It is at an initial stage so can't say right now if this will be an alternative to chemotherapy. But, if our research moves in the right direction then this can be a positive option. Also, it will be much less painful than chemotherapy: Mamata Tripathi,Researcher #Chhattisgarh https://t.co/E8cmfX5gxB
— ANI (@ANI) July 14, 2018
कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसका पूर्ण इलाज अभी तक नही खोजा जा सका है। यह परीक्षण अगर पूरी तरह से कामयाब हो जाता है तो यह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App