भारत ने अभिनंदन की तत्काल रिहाई को लेकर पाकिस्तान को दी रिपोर्ट
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन उनकी गिरफ्त में हैं जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Feb 2019 11:22 AM GMT
पाकिस्तान ने दावा किया कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन उनकी गिरफ्त में हैं जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को तलब किया।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने विंग कमांडर अभिनंदन की तत्काल और सुरक्षित वापसी के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंप दी है।
Sources: Indian High Commission in Pakistan last evening gave a demarche to Pakistan Ministry of Foreign Affairs for immediate and safe return of Wing Commander Abhinandan. Similar Demarche was given to Pakistan's acting High Commissioner in New Delhi yesterday. pic.twitter.com/OSznWFajGB
— ANI (@ANI) February 28, 2019
बीते दिन शाम को भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त को बुलाकर पाकिस्तानी वायुसेना की गतिविधि पर कड़ा विरोध जताया था। इसके साथ ही विंग कमांडर की गिरफ्तार की जल्द रिहाई को लेकर भी उनसे कहा। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने दी है।
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो से फोन पर बात की है। बता दें कि जैश के खिलाफ भारत के फैसले का अमेरिका समर्थन किया है और पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Indian High Commission Pakistan Pakistan Ministry Foreign Affairs Wing Commander Abhinandan Pakistan High Commissioner Delhi News wing commander Abhinandan what is geneva conventions POW rules k nachiketa Geneva Conventions भारतीय उच्चायोग पाकिस्तान पाकिस्तान मंत्रालय विदेश मंत्रालय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान उच्चायु�
Next Story