पाकिस्तान: भारतीय उच्चायुक्त को पाक के गुरुद्वारा में प्रवेश की नहीं मिली अनुमति
भारत ने पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब कर इस घटना को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है।

पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त और वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को पड़ोसी देश में स्थित गुरूद्वारा पंजा साहिब जा कर श्रद्धालुओं से मिलने की अनुमति नहीं दिये जाने पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने आश्चर्य जताया है।
एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने आज कहा कि पाकिस्तान की कार्रवाई ‘गलत' है और श्रद्धालुओं का कुशल क्षेम जानने के लिए अधिकारियों को उनसे मिलना था।
उन्होंने कहा, ‘भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का यह कर्त्तव्य है कि वह अपने देश के लोगों से मिलें लेकिन उनलोगों को श्रद्धालुओं से मिलने से रोक कर पाकिस्तान ने गलती की है।
भारत ने नई दिल्ली में आज पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब कर घटना को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है।
इस बीच, एसजीपीसी के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने कहा कि 50 साल से कम उम्र की किसी भी महिला को अकेले पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App