बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया पहुंचा वायुसेना का दल
भारतीय वायु सेना का एक दल बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास में शामिल होने के लिए आज आस्ट्रेलिया में डारविन वायु सेना बेस पर पहुंचा। वायुसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 July 2018 4:47 AM GMT
भारतीय वायु सेना का एक दल बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास में शामिल होने के लिए आज आस्ट्रेलिया में डारविन वायु सेना बेस पर पहुंचा। वायुसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी।
वायुसेना ने बताया कि उसके बेड़े में चार एसयू -30 एमकेआई लड़ाकू विमान, एक सी -130 और एक सी -17 परिवहन विमान शामिल हैं।
#PitchBlack2018 : Indian Air Force C-17 Globe Master lands at RAAF base Darwin for Exercise Pitch Black 18 on 23 Jul 18. This is the maiden participation by IAF in the Pitch Black, one of the largest Air Force exercise in the Southern Hemisphere.#ExPitchBlack18#HCICanberra pic.twitter.com/wewCgwWQe5
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 24, 2018
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वायुसैनिक अभ्यास में विभिन्न देशों के 100 से ज्यादा विमान हिस्सा लेंगे और युद्ध जैसे हालात में काम करने के लिये यह वायुसैनिकों को खास अवसर उपलब्ध कराएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story