Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुलासा: ISIS आतंकी अबू यूसुफ का जाकिर नाइक कनेक्शन आया सामने

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अबू युसूफ हैदराबाद से यूएई और यूएई से सऊदी अरब पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युसूफ नहीं सऊदी अरब में कुछ दिन जेल की सजा भी काटी थी। इस बात की जानकारी अबु सलेम की पत्नी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान दीं।

खुलासा: ISIS आतंकी अबू यूसुफ का जाकिर नाइक कनेक्शन आया सामने
X
आतंकी अबू यूसुफ

देश की राजधानी दिल्ली के धौलाकुआं से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के आतंकी अबू यूसुफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों का कहना है कि आईएसआईएस आतंकी अबू यूसुफ सोशल मीडिया पर ज्यादातर जाकिर नाइक की वीडियो देखता था। अबू यूसुफ ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की है। युसूफ टेलीग्राम ऐप के जरिये आईएसआईएस हैंडलर्स से संपर्क करता था। वह फिदायीन बनने की ट्रेनिंग ले रहा था।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अबू युसूफ हैदराबाद से यूएई और यूएई से सऊदी अरब पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युसूफ नहीं सऊदी अरब में कुछ दिन जेल की सजा भी काटी थी। इस बात की जानकारी अबु सलेम की पत्नी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान दीं।

बता दें कि पुलिस ने अबू यूसुफ के बलरामपुर स्थित घर से दो मानव बम जैकेट, बड़े पैमाने पर विस्फोटक, ISIS का झंडा और भड़काऊ साहित्य बरामद किए हैं। पुलिस से संबंधित सूत्रों की मानें तो जो मानव बम जैकेट बरामद किया गया है उसे फिदायीन हमले में उपयोग किया जाना था।

पत्नी ने लगाई माफी की गुहार

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ISIS ऑपरेटिव अबू यूसुफ की पत्नी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था। वो मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए।

और पढ़ें
Next Story