Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Wrestlers Protest: बृजभूषण की जन चेतना महारैली रद्द, दिल्ली पुलिस की FIR आई सामने

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के समर्थन में अयोध्या (Ayodhya) में बुलाई गई जन चेतना महारैली (Jan Chetna Maha Rally) को रद्द कर दिया गया है। यहां जाने क्यों लिया गया यह फैसला...

wrestlers protest brij bhushan singh jan chetna rally to be held in ayodhya cancelled full details of delhi police fir
X

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने अयोध्या की जन चेतना महारैली की रद्द।

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों के समर्थन में आज भी खाप महापंचायत (Khap Mahapanchayat) ने दूसरे दिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बैठक बुलाई है। वहीं, भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के समर्थन में अयोध्या (Ayodhya) में बुलाई गई जन चेतना महारैली (Jan Chetna Maha Rally) को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया था कि 5 जून को होने वाली इस महारैली में तकरीबन 11 लाख लोगों के के पहुंचने की संभावना थी और ये सभी लोग उनके समर्थन में इकट्ठा होने वाले थे। बृजभूषण ने इसकी जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है।

बृजभूषण बोले- कुछ राजनीतिक दल संभावनाए तलाश रहे

फेसबुक के माध्यम से जारी किए गए बयान में बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि मैं 28 साल से जनता के प्यार की वजह से लोकसभा के सदस्य के रूप में एक संवैधानिक पद बना हुआ हूं। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए भी सभी जाति और धर्मों के लोगों को साथ में एकजुट करने का प्रयास किया है। इसी वजह से कुछ राजनीतिक विरोधी मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं। वर्तमान समय में कुछ राजनीतिक दल इसमें अपने भविष्य की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। वे सामाजिक माहौल को खराब करने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Also Read: Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- पहलवान देश का गौरव

दिल्ली पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज किया

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों (Wrestlers) द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के आधार पर दो एफआईआर और 10 शिकायतें दर्ज की हैं। इन दोनों एफआईआर (FIR) में यौन संबंध बनाने की मांग करने का आरोप लगाया गया है और साथ ही, बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ की कम से कम 10 शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। WFI प्रमुख के खिलाफ शिकायतों में गलत तरीके से छूने का भी आरोप है। इस एफआईआर में इन धाराओं 354, 354 (ए), 354 (डी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहली एफआईआर में छह महिला पहलवानों के आरोपों का जिक्र है, जबकि दूसरी में एक नाबालिग के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है। पहलवानों के समर्थन में बीत गुरुवार को यूपी के मुजफ्फरपुर में खाप पंचायत आयोजित की गई थी। यहां पर क्लिक कर पढ़े पूरी रिपोर्ट...

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story