Uttarakhand Politics : उत्तराखंड में भाजपा को तीरथ सिंह रावत की जगह किसी और को बनाना होगा सीएम, कांग्रेस नेता नवप्रभात ने बताई यह वजह
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा है कि सीएम तीरथ सिंह रावत विधायक नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर विधानसभा के लिए चुने जाने की जरूरत है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत।
उत्तराखंड में बड़ा संवैधानिक संकट आने वाला है, जिसके चलते भाजपा को प्रदेश में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना पड़ेगा। यह दावा पूर्व काबीना मंत्री और कांग्रेस नेता नवप्रभात ने किया है। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा है कि राज्य में दो विधानसभा सीटें खाली हैं। राज्य विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होना चाहिए यानी केवल 9 महीने बाकी बचे हैं। ऐसे में तीरथ सिंह रावत के लिए 9 सितंबर के बाद सीएम बने रहना संभव नहीं है। भाजपा को प्रदेश में नया सीएम बनाना पड़ेगा।
Uttarakhand CM TS Rawat, who is not an MLA, needs to be elected to Assembly within 6 months of assuming the post. However, section 151A of Representation of the People Act says that by-elections can't be held if only a year is left for Assembly polls: Congress leader Navprabhat pic.twitter.com/IliXTYyZMM
— ANI (@ANI) June 20, 2021
उन्होंने कहा कि सीएम तीरथ सिंह रावत विधायक नहीं हैं। ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर विधानसभा के लिए चुने जाने की जरूरत है। हालांकि, जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 151ए कहती है कि विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ एक साल बचा हो तो उपचुनाव भी नहीं हो सकते। यही कारण है कि प्रदेश में तीरथ सिंह रावत के 9 सितंबर के बाद सीएम बने रहने की संभावना बिल्कुल नहीं है।

Amit Yadav
अमित कुमार पिछले 15 सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी, अमर उजाला, दैनिक भास्कर और दैनिक हिंदुस्तान के लिए दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में करीब 9 साल तक कार्य किया। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में नेशनल पेज की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद दैनिक जागरण नोएडा की नेशनल टीम में भी कार्य किया। वे पिछले तीन सालों से हरिभूमि डिजीटल दिल्ली में कार्यरत हैं।