Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अयोध्या: बस पलटने से 3 की मौत 30 से ज्यादा घायल, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद

अयोध्या (Ayodhya) में बड़ा सड़क हादसा (Bus Accident) हुआ है, दरअसल नेशनल हाईवे 27 पर एक बस ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई।

अयोध्या: बस पलटने से 3 की मौत 30 से ज्यादा घायल, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद
X

अयोध्या (Ayodhya) में बड़ा सड़क हादसा (Bus Accident) हुआ है, दरअसल नेशनल हाईवे 27 पर एक बस ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। वहीं ये बस दिल्ली से बांसी और सिद्धार्थ नगर जा रही थी। दिल्ली के कश्मीरी गेट से यात्री इस बस में सवार हुए थे, साथ ही बस में बांसी, बस्ती, सिद्धार्थनगर और डुमरियागंज के यात्री सवार थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान दो लोगों की स्थिति गंभीर है जिस कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। यात्रियों ने बताया है कि बस चालक नशे में था, जिस कारण सुबह 7.30 बजे जब बस अयोध्या पहुंची तो सहादतगंज ओवरब्रिज के पास पहुंचते ही ओवर टेक के चक्कर में पलट गई। इस हादसे के कारण अफरा तफरी मच गई, साथ ही दुर्घटना स्थल पर भीड़ जुट गई है। क्रेन के द्वारा बस को सीधा किया गया साथ ही


जिलाधिकारी नीतीश कुमार और एसपी शैलेंद्र कुमार ने बयान जारी कर कहा कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है और घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताया है साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।

और पढ़ें
Next Story