Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

US: Rahul Gandhi का पीएम मोदी पर तीखा वार, बोले- उनसे सवाल पूछों, वे दोष मढ़ देंगे

Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में पीएम मोदी पर तीखे वार करते हुए कहा कि अगर उनसे कुछ भी सवाल पूछो तो वह कांग्रेस पार्टी पर दोष लगाना शुरू देते हैं। यहां पढ़े राहुल गांधी के द्वारा दिया गया पूरा बयान...

us rahul gandhi attack over bjp and pm modi said that there is a fight between two ideologies in the country
X

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा निशाना।

Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर तीखे वार किए हैं। यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में एक परेशानी है। बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भविष्य देखने में असमर्थ हैं। उन लोगों से अगर यह सवाल किया जाए कि रेल हादसा (Train Accident) क्यों हुआ तो वह कहेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया। राहुल बोले कि वे भविष्य के बारे में कभी बात नहीं करते हैं और हमेशा अपनी कमी के लिए अतीत में किसी और पर दोष लगाते हैं।

राहुल ने किए तीखे वार

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे एक रेल दुर्घटना याद है जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। उस समय भी एक बड़ा रेल हादसा (Train Accident) हुआ था, लेकिन कांग्रेस ने यह कभी नहीं कहा कि यह अंग्रेजों की गलती है। कांग्रेस के तत्कालीन रेल मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हमारे देश में यही समस्या है कि वह वास्तविकता को नहीं मानते हैं, जिसका हमें सामना करना पड़ रहा है।

Also Read: Rahul Gandhi का वाशिंगटन में केंद्र पर हमला, बोले- भारत में संस्थागत ढांचे पर दबदबा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के अमेरिका (America) में रहने के तरीके की भी तारीफ की है। भारत से जितने भी दिग्गज लोग निकले हैं, देख सकते हैं कि उनमें कुछ गुण थे। सबसे पहले, उन्होंने सत्य की खोज की, उसका प्रतिनिधित्व किया और उसके लिए संघर्ष किया। दूसरे, ये सभी लोग विनम्र थे और उनमें कोई अहंकार नहीं था। इस तरह भारतीयों ने अमेरिका में काम किया है और इसीलिए भारतीय यहां सफल हैं। मैं इसके लिए आपका सम्मान करता हूं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोले कि आधुनिक भारत के केंद्रीय वास्तुकार एक एनआरआई (NRI) थे। महात्मा गांधी एक एनआरआई थे और भारत का स्वतंत्रता आंदोलन दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ था। साथ ही, कहा कि जवाहर लाल नेहरू, भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस ये सभी लोग एनआरआई थे और उनके पास एक खुला विचार था।

और पढ़ें
pushpendra

pushpendra

पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 8 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।


Next Story