Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- फ्री वैक्सीन को अधिक कीमतों पर बेचा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब की अमरिंदर सरकार पर ऊंचे दामों पर वैक्सीन बेचने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले अकाली दल ने शुक्रवार को कालाबाजारी को लेकर सबूत पेश किए थे।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- फ्री वैक्सीन को अधिक कीमतों पर बेचा
X

पंजाब की अमरिंदर सरकार पर वैक्सीन की मुनाफाखोरी को लेकर आरोप लग रहे हैं। अकाली दल के बाद अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब में जो कोरोना की फ्री वैक्सीन भेजी गई थी, उन्हें सरकार ने अधिक कीमतों पर बेचा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पंजाब की अमरिंदर सरकार को घेरते हुए कहा कि जो वैक्सीन सरकार ने 309 रुपये में खरीदी, उसी कोविशील्ड वैक्सीन की डोज को 1,560 रुपये में बेचा गया है। पंजाब सरकार पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन ज्यादा कीमतों पर बेचने का आरोप लगा है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारियों ने 29 मई को आंकड़ा जारी कर खुलासा किया कि कोविशील्ड वैक्सीन 13.25 करोड़ रुपये में सिर्फ 4.29 लाख डोज खरीदी थी। जिसकी कीमत बनती है 309 रुपये। इससे पहले अकाली दल ने भी पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये सरकार ऊंचे दामों पर प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दे रही है। विपक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार वैक्सीन 400 में खरीदकर प्राइवेट अस्पताल को 1,060 में बेच रही है।

पंजाब सरकार ने फैसला पलटा

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पंजाब सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया। सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन देने वाले आदेश को तुरंत वापस लिया। पंजाब सरकार पर मुनाफाखोरी के आरोप लग रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story