Fire In Train: बेंगलुरु में उद्यान एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
Fire In Train: बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई।

बेंगलुरु में उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग।
Fire In Train: कर्नाटक से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। आज सुबह बेंगलुरु के क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Fire broke out in Udyan Express after it reached Sangolli Rayanna Railway Station. The incident happened 2 hours after passengers deboarded the train. No casualties or injuries. Fire engine and experts reached the spot and asserting the situation.… pic.twitter.com/laBLreFDgI
— ANI (@ANI) August 19, 2023
यात्रियों में फैली दहशत
ट्रेन संख्या 11301, उद्यान एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी जब सुबह करीब 7:10 बजे दो कोचों में धुआं देखा गया। फायर ब्रिगेड विभाग की टीम को तुरंत सूचित किया गया और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। घने धुएं के कारण रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई। मैजेस्टिक बस स्टैंड पर भी धुआं नजर आ रहा था।
रेलवे के पीआरओ ने दी जानकारी
दक्षिण पश्चिम रेलवे पीआरओ अनीश हेगड़े ने कहा कि उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है। धुएं के कारणों की जांच की जा रही है। इस आग की घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने और चोटिल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हालांकि, अभी तक आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

pushpendra
पत्रकारिता मेरे लिए करियर के साथ-साथ जुनून भी है। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से BJMC की है। साथ ही कुछ समय तक NDTV के लिए बतौर इंटर्न काम किया है। बीते करीब 10 महीने से हरिभूमि में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हूं। यहां मैं नेशनल बीट पर काम करता हूं। मुझे पढ़ना और दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।