उदयपुर हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, PM Modi को भी दी धमकी- देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के नगर धन मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कन्हैयालाल तेली की गला रेतकर हत्या कर दी।

बीजेपी से बर्खास्त प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कई लोग आ गए हैं। लेकिन राजस्थान के उदयपुर में एक शख्स की इसी मामले में कुछ लोगों ने हत्या कर दी। हत्या का खुलासा भी मृतक के 8 साल के बेटी की एक गलती की वजह से हुआ। अब इस मामले को लेकर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उदयपुर के नगर धन मंडी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कन्हैयालाल तेली की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक सुप्रीम टेलर के नाम से दुकान चलाता था। मंगलवारको दो हमलावर एक बाइक पर उसकी दुकान पर नाप देने के बहाने से आए और दुकान में घुस गए। मृतक कुछ कर पाता उससे पहले ही हमलावरों ने धारधार हत्यार से हमला कर दिया।
डरे हुए कौम के दो दरिंदों ने उदयपुर में एक टेलर को सिर्फ इसलिए गला काट कर मार डाला इसलिए कि उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था
— Shashi Kumar (@iShashiShekhar) June 28, 2022
पूरे हत्या की वीडियो भी बनायी और साथ ही हत्या के बाद नूपुर का गला काटने और मोदी जी को मारने की भी धमकी दी@zoo_bear ये तुम्हारी वजह से हुआ है pic.twitter.com/mCtZKw67uO
मिली जानकारी के मुताबिक, नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद से टेलर को धमकियां मिल रही थी। इसकी शिकायत पुलिस में भी की थी। इसी वजह से मृतक ने 6 दिनों से दुकान भी नहीं खोली थी। दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
हत्या करने वाले हमलावरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह हत्या का जिक्र तो कर ही रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अगले 24 घंटे के लिए उदयपुर में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।