Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अरुणाचल प्रदेश: भूस्खलन ने बरपाया कहर, मलबे में दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और एक की तलाश जारी

रविवार को भूस्खलन (landslide) में एक ही परिवार के तीन सदस्य फंस गए थे। बचाव दल ने अब तक दो शव निकाले हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

अरुणाचल प्रदेश: भूस्खलन ने बरपाया कहर, मलबे में दबकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और एक की तलाश जारी
X

पूर्वोत्तर राज्यों (Northeastern states) के कुछ हिस्सों में लगातार भारी बारिश जारी है। इन राज्यों में भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department- आईएमडी) ने शुक्रवार तक भारी से बहुत ज्याद बारिश (heavy rainfall) की चेतावनी दी है। रविवार को भूस्खलन (landslide) में एक ही परिवार के तीन सदस्य फंस गए थे। बचाव दल ने अब तक दो शव निकाले हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात ईटानगर के डी सेक्टर की योगोमसो कॉलोनी में जब पहला भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के मलबे में एक ही परिवार के तीन सदस्य दब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अरुणाचल पुलिस की संयुक्त टीमों ने जेसीबी का उपयोग करके बचाव अभियान शुरू किया। अब तक दो शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों की पहचान 35 वर्षीय संदीप बर्मन और 15 वर्षीय तापस राय के रूप में हुई है। हालांकि, तापस की मां कुसुम राय का अभी पता नहीं चल पाया है।

दो अलग-अलग भूस्खलन में चार लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार से अब दो अलग-अलग जगहों पर हुए भूस्खलनों में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। ईटानगर के जुलांग इलाके के पास हुए एक अन्य भूस्खलन में अरुणाचल के पीडब्ल्यूडी विभाग के दो मजदूरों की जान चली गई। इन दोनों की उस समय मौत हो गई जब अचानक एक बड़े भूस्खलन के कारण हुआ मलबा इनके ऊपर गिर गया।

ईटानगर के उपायुक्त तालो पोटोम ने कहा, जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। नदी के किनारे रहने वाले ईटानगर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने बताया कि अवैध रूप से मिट्टी काटने के कारण जलभराव और भूस्खलन हुआ है।

और पढ़ें
Next Story