Coronavirus: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में टॉप पर हैं ये 5 देश, ब्राजील में मौतों का सिलसिला तेजी से जारी
बुधवार को दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 13 हजार 532 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें सबसे अधिक 3,462 मौतें ब्राजिल में हुई हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की नई लहर बेहद खतरनाक हो गई ही। बीते दिन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 8.04 लाख नये मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह 90 दिनों में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 8 जनवरी को 8.45 लाख केस दर्ज किए गए थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 13 हजार 532 लोगों की मौतें हुई हैं। इसमें सबसे अधिक 3,462 मौतें ब्राजिल में हुई हैं। बता दें कि ब्राजिल में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला रूक नहीं रहा है। अबतक महामारी से ब्राजील में 3.62 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप 5 देश
* अमेरिका- कुल मामले (32,149,223), कुल मौते, (578,092)
* भारत- कुल मामले (14,074,564), कुल मौतें (173,152)
* ब्राजिल- कुल मामले (13,677,564), कुल मौतें (362,180)
* फ्रांस- कुल मामले (5,149,834), कुल मौतें (99,777)
* रूस- कुल मामले (4,675,153), कुल मौतें (104,398)
अब तक 13.89 करोड़ केस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के 138,929,666 मामले सामने आ चुके हैं और 2,987,948 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है। जबकि दुनियाभर में 111,685,647 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं।