टोल टैक्स के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कहा- यह 'गुंडा टैक्स' है..
ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (All JK Transport Welfare Association) ने लखनपुर (Lakhanpur) से श्रीनगर तक चक्काजाम किया है।

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले (Samba Distt.) में ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन लखनपुर (All J&K Transport Welfare Association Lakhanpur) ने नए टोल प्लाजा (Toll Plaza) के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
Gurmeet Singh, President, Jammu-Kathua Bus association: We are demanding that the toll plaza be completely shut, we can't afford to pay the toll tax. We pay road tax & every other tax. It is not a toll tax but 'gunda tax'. We are charged Rs 225 for a single side crossing. https://t.co/6aa8bDmH7g pic.twitter.com/baiqjGQRlT
— ANI (@ANI) October 17, 2019
खबरों के मुताबिक ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने लखनपुर से श्रीनगर तक चक्काजाम का ऐलान किया है। हड़ताल में बसें, मिनी बसें, ऑटो और टैक्सी को शामिल किया गया है।
जम्मू-कठुआ बस एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कहना है कि हम मांग कर रहे हैं कि टोल प्लाजा पूरी तरह से बंद हो, हम टोल टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते। हम रोड टैक्स और हर दूसरे टैक्स का भुगतान करते हैं। यह टोल टैक्स नहीं बल्कि 'गुंडा टैक्स' है। हमसे एक साइड क्रॉसिंग के लिए 225 रुपये लिए जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App